JC bose ymca University में हुई 7 दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत।
www.newsymca.com News YMCA Jc bose ymca University Faridabad
14 सितंबर 2018
विश्वविद्यालय परिसर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए , NSS की कैंपस इकाई द्वारा 14 सितंबर से 21 सितंबर के बीच साप्ताहिक स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत विश्वविद्यलय के सभी विभागों से हर रोज़ एक कक्षा के विद्यार्थी और दो शिक्षक परिसर के विभिन्न भागों में जाकर साफ़-सफाई का कार्य करेंगे।
इस अभियान के प्रथम दिन में ही सभी विभागों के छात्रों की अच्छी खासी भागीदारी देखने को मिली।
सभी ने अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर जाकर अपना कर्तव्य का निर्वहन किया।
विद्यार्थियों के साथ हर विभाग से दो शिक्षकों और NSS इकाई से दो संयोजक की अनिवार्य उपस्थिति का पालन किया गया और सब ने अपना कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया।
यह अभियान 21 सितंबर तक सभी कार्यशील दिवस में जारी रहेगा।
पहले दिन के अभियान कार्य की कुछ चुनिंदा तस्वीरें